शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी द्वारा 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया

0
1535
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Nov 2019 : शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी फरीदाबाद में रविवार को २५ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी शहर के गणमान्य उद्योगपतियों व साईभक्तों का हार्दिक अभिनंदन संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग शर्मा, सांसद, झांसी ने इस अवसर पर वर-वधूओं को आर्शिवाद दिया और कहा कि डा. मोतीलाल गुप्ता के इस पुण्य कार्य में हमें भी अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम हैं, उनको इस तरह के सेवा कार्यों में सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजेश नागर विधायक तिगांव विधानसभा क्षेत्र ने कार्यक्रम में पधारकर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। राजेश नागर ने कहा कि साईधाम जो सेवा का कार्य कर रहा है, उसके लिए संस्थान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा अगर आदमी की भावना समाजसेवा करने की है, तो उसे अर्थिक रूप से संपन्न होना जरूरी नहीं। तन और मन से भी सच्ची सेवा की जा सकती है। देश में आज भी इतने गरीब राज्य हैं, जिनके पास तन ढकने के लिए कपड़ा भी नहीं है। प्रतिवर्ष सर्दियों में कितनें ही बच्चों और बुर्जुगों की मृत्य ठंड लगने से हो जाती है। उन्होंने बताया कि साईधाम ने इसी को लेकर एक मुहिम शुरू की हिै, जिसमें पुराने उपयोग करने लायक कपड़े धुलाई व प्रेसिंग के बाद बॉक्स पैकिंग कर ट्रकों के माध्यम से बुन्देलखण्ड, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश आदि में भेज गए हैं। अब तक साईधाम विभिन्न राज्यों में 7 ट्रक भेज चुका हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे रोहित रूंगटा ने बताया कि शिरडी साईबाबा टेंम्पल सोसाइटी के माध्यम से हम २००० गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देते हैं, जिसमें नि:शुल्क युनिफार्म, किताबें, स्टेशनरी व दोपहर का भोजन भी यहीं पर करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त साल में 4 बार साईधाम सामूहिक विवाह क रवाता है। अब तक साईधाम १००० गरीब कन्याओं की शादी करा चुका है। ये सभी शादियाँ पूरी तरह नि:शुल्क करवाई जाती हैं और इनका सारा खर्चा साईधाम वहन करता है। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए जरूरी सामान कन्यादान स्वरूप भेंट किया जाता है। जैसे- पंलग, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े व साईकिल इत्यादि। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस मौके पर तिगांव विधाानसभा क्षेत्र से विधायक के भाई सुधीर नागर, विशिष्ठ अतिथि सीनियर वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता, अनिल चोपड़ा, धर्मवीर गुप्ता, धीरज जिंदल, पुनीता जिदंल, सरजीत दत्ता, जयश्री दत्ता, राजकुमार अग्रवाल, प्रेम नारायण अग्रवाल, राकेश दरोलिया, प्रवीण कुमार गुप्ता, रोहित रूंंगटा, मनीष अग्रवाल, मनोह रपुन्यानी, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, नीरा गोयल, विजयराघवन, कौशल सिंघल, अनिल जैन, विजय जिंदल, डा. बिश्वारूप चौधरी, डा. एम.पी सिंह, रवि रत्रा, राजन रत्रा, प्रताप भानू सिंह, एस के माथूर, सुदेश मल्ला, किशोर शर्मा, पं. महावीर शास्त्री, विकास मल्होत्रा, मकेन्द्र गुप्ता, के ए पिल्ले मैनेजर, रेखा गुप्ता, आरपी गुप्ता, संदीप सिंघल, एस एस वर्मा, नीरजशर्मा, पी.के. गर्ग आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here