आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ को चुनाव चिन्ह मिला ‘बल्ला’

0
2353
Spread the love
Spread the love

Faridababad News, 26 April 2019 : आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ को आज जिला निर्वाचन अधिकारी से बल्ला चुनाव चिन्ह मिला है। चनाव निशान मिलने के बाद दीपक गौड मुस्कुराते हुए बाहर निकले और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लिए ये चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लडाई है एक तरफ कौरवों की सेना के रूप में सभी एससी एसटी एक्ट को पास कराने वाली पार्टियां है और दूसरी तरफ दीपक गौड के साथ स्वयं नारायण मार्ग दर्शन कर रहे है और कौरवो की सेना से अकेले लडने का साहस दे रहे हैं। गौरतलब है कि एससीएसटी एक्ट संसोधन के विरोध स्वरूप दीपक गौड दो महीने तिहाड जेल में काटकर दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आऐ हैं, उन पर संबिधान की प्रति जलाने, दंगे भडकाने और एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। उनके खिलाफ इस मामले में पूरे देश में 11 सौ से ज्यादा शहरों में एफआईआर दर्ज हुई और नई दिल्ली कोर्ट में मामला विचाराधीन है, जिसमें आज भी तारीखें भुगत रहे हैं इस चुनाव में एससीएसटी एक्ट को खत्म करना और आरक्षण का आधार आर्थिक कराना उनके मुख्य मुद्दे में शामिल हैं। उन्होंने कहा अब वे आन्दोलन या धरना प्रदर्शन कर अपने अन्य साथियों को भी लाठियां खिलवाना या जेल भिजवाना नहीं चाहते बल्कि आपसे वोट देकर संसद पहुंचना चाहता हूँ और वे संसद में पहुँच वहां उपस्थित माननीयों से पूंछना चाहते हैं कि क्या वे अपने उस समाज का साथ देंगे जिनका वोट लेकर संसद पहुंचे हैं या उनके बच्चों को फांसी पर चढाने वाले कानूनों पर सिर्फ तालियाँ ही बजायेंगे, उन्होंने कहा समाज के अधिकारों की ये लड़ाई वह तबतक लड़ेंगे जबतक समानता का अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता। आज उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष संजय शर्मा, संजय सहाय, प्रताप शर्मा एनके वर्मा व विनोद शर्मा सहित अनेक सर्मथक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here