पंजाबी सभा ने किया नवनियुक्त डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर का स्वागत

0
1170
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Sep 2019 : पंजाबी सभा द्वारा आज एनआईटी डीसीपी श्री विक्रम कपूर का उनके कार्याल्य पर फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर विक्रम कपूर ने आये हुए सभी सभा के सदस्यों का आभार जताया और कहाकि पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक है और सदैव एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को जागृत होना होगा तभी पुलिस अपराधों पर और तेजी सेे अंकुश लगा पायेगी। उन्होंने कहाकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, चीज आदि को देखकर तुंरत पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दे पुलिस तुंरत मौके पर पहुंचकर उस पर अपनी कार्यवाही करेगी यही हमारा जनता से नम्र निवेदन है। पंजाबी सभा के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्रा जोग(टोनी पहलवान), एनआईटी बढखल अध्यक्ष सतनाम सिंह मंगल ने कहा कि विक्रम कपूर जैसे जांबाज पुलिस अधिकारी का हम 36 बिरादरी की तरफ से स्वागत करते है और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाते है कि 35 बिरादरियो का पूर्ण सहयोग आपके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पुलिस आयुक्त का भी आभार जताते है जिन्होंने फरीदाबाद को अपराध मुक्त बनाने में जो मुहिम चला रखी है वह पूरी तरह से सफल हो रही है। इस अवसर पर तिगांव अध्यक्ष रमन बोहरा, जगदीश मैनी, दलीप लुथरा, यू.एफ.राघव, रंजीत सिंह, अमीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here