प्रेम नगर के लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपा

0
1702
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-17 प्रेम नगर व किसान मजदूर कालोनी के लोगों ने आशियाना फ्लैट के टुट फुट को लेकर ज्ञापन सोंपा | सेक्टर-56-56,ए बल्लभगढ़ में बने आशियाना फ्लैट प्रेम नगर व किसान मजदूर कालोनी के निवासियों को दिये जाने हैं | जिसे प्रेम नगर व किसान मजदूर कालोनी के निवासी लेने में हिचक रहें है | क्योंकि आशियाना फ्लैट पुरी तरीके टुटे-फुटे पड़े है | इसलिए इन दोनों कालोनियों के निवासियों को रहने में डर लग रहा है | इस बात को लेकर प्रेम नगर कालोनी के लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के निवास पर भी नारे बाजी करने गए | पर वहां मंत्री जी नहीं मिले तो सेक्टर-16 विपुल गोयल के कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा | इस मौके पर नसरू प्रधान, वाजिब खांन, कमरूद्दीन, रंजित पटेल, इंद्रजीत, नंद किशोर, नपीस अहमद, साहीद एडवोकेट, अनिस खान, सीमा देवी, कमांडो, सदाम,ये लोग मौके पर मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here