“प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” जरूरतमंद परिवारों के लिए सबसे बेहतरीन योजना :कृष्ण पाल गुर्जर

0
1051
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सैक्टर-9 झुग्गी अदल सिंह डिपो होल्डर के यहाँ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंद परिवार के लोगों को राशन वितरण करने के दौरान कहे। उन्होंने योजना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि कॅरोना महामारी की पहली लहर के देश में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (पीएमजीकेएवाई) के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ के तहत प्रदान किये जाने वाले 5 किलो अनुदानित अनाज के अतिरिक्त निशुल्क अनाज प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय में देश को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई थी कि इस योजना का दिवाली तक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम दर्ज हैं, उसी हिसाब से सभी को पांच पांच किलो अनाज उपब्लश करवाया जाता है, मान लीजिए कि राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं, तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने से छूट न पाए। इस अवसर पर डीएफएससी विंसेल सहरावत, इंस्पेक्टर हिमालय, गिरीश सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here