खाटू श्याम मंदिर सेक्टर 3 के प्रधान बने पवन शर्मा सूरज गढ़िया

0
2363
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 4th July 2021 : खाटू श्याम मंदिर सेक्टर 3 में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले वर्ष  लेख जोखा प्रस्तुत  करके पास करवाया गया।
उसके बाद  मंदिर की कार्यकारिणी  के चुनाव में समाजसेवी पवन शर्मा सूरज गढ़िया को सर्वसम्मति से मंदिर का प्रधान चुना गया।
नव निर्वाचित पवन सूरज गढ़िया ने बताया कि जो जिम्मेदारी आप सभी ने  मुझे दी गई  उसको मै पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और मंदिर के विकास में आप सब के सहयोग से आगे  बढ़ाऊंगा। खाटू श्याम मंदिर पिछले 10वर्षों से सेक्टर 3 में स्थित है। मंदिर में पूर्ब प्रधान बलबीर शर्मा, पी एल खंडेलवाल, महेश कौशिक, सुशील बाहेती, सुरेश शर्मा, कैलाश जोशी, श्रवण सिंह, योगेश तिवारी,सत्यप्रकाश रिणवा, गोपाल शर्मा, संतराम, विमल सुरजगढिया, मधुसूदन माटोलिया, विमल खंडेलवाल पी  एन चौमाल, पवन वशिष्ठ, प्रफुल शर्मा और भी मंदिर के काफी सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here