पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने किया नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर का स्वागत

0
1830
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 30 Nov 2018 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने अपने साथियों के साथ नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का स्वागत किया और विश्वास जताया कि जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होंने कहा कि कमिश्नर संजय कुमार पहले भी फरीदाबाद में ज्वाइंट कमिश्नर एवं डीसीपी के पद पर कार्य कर चुके हैं, इसलिए उनको फरीदाबाद की स्थितियों की बारीकी से जानकारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि वो कानून व्यवस्था को सदृढ बनाएंगे और अवैध कारोबार, जुआ, सट्टे, शराब की बिक्री पर लगाम लगाएंगे। उन्होंने संजय कुमार से जिले में गौकशी पर सख्ताई से कार्यवाही करने को भी कहा, ताकि गौ तस्करों पर लगाम कसी जा सके। इस मौके पर कमिश्नर संजय $कुमार ने भरोसा दिलाया कि वो शहर में गुंडागर्दी एवं अपराधी तत्वों को बर्दाश्त नहींं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों के साथ जितना नर्म हूं, बदमाशों के साथ उतना ही सख्त हूं। शहर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था एवं गैर कानूनी धंधे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पं. एल आर शर्मा, मोहित, राजू दादा, कैलाश एवं कृष्ण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here