Faridabad News, 10 April 2019 : के एल महता दयानन्द महिला महाविधालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविधालय में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली लगभग 164 छात्राओं को तथा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 88 छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिए गए। इसके आलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थान प्राप्त करने वाली 134 छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी नृत्य , सामूहिक गान, कवाली तथा “विद्रोही एक कलाकार” का मंचन हुआ।
मुख्य अतिथि वाईस चांसलर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक प्रो. राजवीर सिंह ने छात्राओं की उपलब्धियों की अत्यधिक प्रंशसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनांए दी। आज के समारोह में अध्यक्ष महर्षि दयानन्द शिक्षण सँस्थान आनंद महता तथा प्राचार्या श्रीमती डॉ. वन्दना मोहला का अथक प्रयास रहा।