फोटोशाप उपयोग को लेकर विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

0
578
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 10 फरवरी – जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा एनिमेशन और मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों के लिए अडोबी फोटोशाॅप के व्यावसायिक उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संसद टीवी के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित जैन मुख्य वक्ता रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. पवन मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर, संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने अपने स्वागत वक्तव्य से की और मुख्य वक्ता मोहित जैन का परिचय छात्रों को दिया। मोहित जैन ने छात्रों से रुबरु होते हुए अडोबी फोटोशाप के व्यावसायिक उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न डिजाइनों का उदाहरण देते हुए डिजाइन करने के चरणों को विस्तार से समझाया। मोहित जैन ने एनिमेशन और मल्टीमीडिया में आने वाले अवसरों और चुनौतियों को लेकर भी छात्रों से चर्चा की। उन्होंने आग्रह किया कि एनिमेशन और मल्टीमीडिया उन्हें प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और इंडस्ट्री के हिसाब से खुद तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में एनिमेशन और मल्टीमीडिया के सहायक प्रोफेसर आदित्य गंगवार ने अतिथि वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला का आयोजन लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन डॉ. अतुल मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here