अधिकारी व कर्मचारी नहीं उठाते कार्यालय में लगे सरकारी फोन: संजय खट्टर (आर्य)

0
1784
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जनसेवा मंच के अध्यक्ष संजय खटट्र(आर्य) ने कहा है कि सरकार ने हर महकमे मैं लगभग सभी पब्लिक डीलिंग कर्मचारियों और ऑफिसर्स को पब्लिक की समस्या को सुनने के लिये सरकारी फोन नम्बर दे रखे है किंतु उनके ये सरकारी फोन की घण्टी तो बजती रहती है लेकिन अधिकारी व कर्मचारी उसे उठाने तक की जहमत नहीं करते और यदि कभी वो उठा भी लेते है तो कहते है मैं अभी मीटिंग मैं हूं थोड़ी देर मैं बात करना और रात गयी बात गयी वाली बात हो जाती है। संजय खटट्र(आर्य) ने कहा कि फोन एक ऐसी चीज है जो इंसान के पैसे और समय की बचत करता है। यदि अधिकारी व कर्मचारी जनता के फोन ठीक तरह अटैड करे तो इससे जनता में अच्छा संदेश तो जाएगा साथ ही आम जनता की मानसिक परेशानी भी कम होगी।

संजय खटट्र(आर्य) ने कहा कि जनता जर्नादन होती है इसलिए उनकी समस्याओं को खत्म करना पहली प्राथमिकता होना चाहिए लेकिन सीट पर बैठे कर्मचारी उल्टा जनता को धौंस देते है। उन्होनें कहा कि इस बारे में उन्होनें माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र को लिखा है आज ऐसे अफसरों व कर्मचारियों की कार्यशौली पर लगाम लगाए क्योकि वो जनता के टैक्स द्वारा चलाई जा रही सरकार के नुमाईदें है नाकि मालिक। अत: जनता से कैसे बात करनी है यह उनको समझ होनी चाहिए और यदि वो मीटिंग मैं भी है तो उन्हें रिकॉल करके उसका जवाब दे तो सही अर्थों मैं वे जनता के सेवक कहलायेंगे ओर इससे सरकार का भी नाम नही खराब होगा आज हर आदमी यही बात करता है कि अफसर सरकार की बात नही सुनते इसलिए समय रहते इस पर ध्यान देने की कृपा करे वरना देर हो जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here