Faridabad News, 13 Aug 2021 : एनएचपीसी लिमिटेड ने पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 723 करोड़रूपए की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अनअंकेक्षित) के दौरान 912 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ की सूचना दी है।
एनएचपीसी निदेशक मंडल ने दिनांक 13 अगस्त, 2021 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष21-22 की पहली तिमाही के परिणाम को अनुमोदित किया।
एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी है। एनएचपीसी की अपने 24 पावर स्टेशनों (पवन और सौर सहित) से कुल 7071 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता है, जिसमें 1520 मेगावाटकी क्षमता सहायक कंपनी के माध्यम से है।