श्री बांके बिहारी मंदिर मेें मनाई गई श्री गोस्वामी तुलसी दास जयन्ती

0
1508
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्री बांके बिहारी मंदिर एनएच-5 में सनातन धर्म सभा के सहयोग से श्री गोस्वामी तुलसी दास जयन्ती मनाई गई। इस शुभ अवस पर सुरेन्द्र शर्मा अखिल भारतीय ब्राहण सभा के अध्यक्ष, प्रेम कुमार झा अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नरसिंह सांई संस्थान, मुकेश सिंगला एडवोकेट, यशपाल भूटानी समाजेसवी, प्रह्रलाद शर्मा अध्यक्ष कन्याकुन्ज बा्रहण्स समाज फरीदाबाद, पूर्व पार्षद नरेश गौसांई, महेन्द्र कुमार सिंघल समाजसेवी, कपिल देव शर्मा समाजसेवी, एस.पी शर्मा समाजसेवी व मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोस्वामी तुलसी दास जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस मौके पर ललित गोस्वामी ने कहा कि कलिपावनावतार युगप्रवर्तक, परमसतं, महाकवि तुलसीदास जी ने समाज सुधार तथा समाजोत्थान के लिए जो कार्य किए,वो आज के संदर्भ में तो लाभकट है ही,आने वाले सैकड़ो वर्षो तक भी प्रासंगिक रहेगें। उन्होनें कहा कि तुलसीदास जी ने रामचरित्र मानस लिखकर जनता पर बड़ा उपकार किया है। ऐसे महाकवि संत की 520वीं जयन्ती पर उन्हें कोटि कोटि प्रणाम है। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा बबली व यशपाल भूटानी ने कहा कि श्रीरामचरितमानस और हनुमान चालीसा जैसी अनमोल कृति लिखकर गोस्वामी तुलसीदास अपनी इन्हीं कृति के साथ अमर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के संतो की विशिष्ट परम्परा और उनका ज्ञान अपने आप में महत्व रखता है। इस अवसर पर मुकेश सिंगला व महेन्द्र कुमार सिंघल ने कहा कि श्री राम चरित्र मानस हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, शायद यही कारण होगा कि कलिपावनावतार गोस्वामी तुलसी दास जी ने श्री रामचरित्र मानस, विनय पत्रिका, दोहावली आदि ग्रन्थों के माध्यम से श्री रामचरित मानस का गुणगान किया है और परमात्मा को रिझाने एवं मनाने का प्रयास किया। इस मौके पर आचार्य संतोष जी महाराज ने गोस्वामी तुलसीदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होनें कहा कि रामचरित मानस मानव जाति को निज कर्म पर चलना सिखाती है। महान कवि तुलसीदास की प्रतिभा-किरणों से ना केवल हिन्दू समाज और भारत,ब्लकि समस्त संसार आलोकित हो रहा है। इस मौके पर कलाकारों ने सुन्दर सुन्दर झांकियों व भजनों से लोगों को मंत्रमुगध कर दिया। इस मौके पर संस्था के सरपरस्त एन.एल गौंसाई, अशोक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष संजय दत्ता, उप-प्रधान सतीश अरोड़ा, राजीव दत्त, पूूर्व पार्षद नरेश गौंसाई, आचार्य संतोष जी महाराज, पूर्व पार्षद चारू गौंसाई, महिला मण्डल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, रेखा आहुजा, प्रीति गौसांई, शोभा दत्ता, दीपा दत्ता, सिम्मी, रमा अरोड़ा, रमा पठानिया, चारू सतीजा इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here