प्याली चौक से होकर ही गुजरेगी मेट्रो : विधायक नीरज शर्मा

0
811
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 July 2021 : पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए आज विधायक नीरज शर्मा ने प्याली चौक पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें श्री शर्मा ने स्पष्ट किया है कि फरीदाबाद- गुरुग्राम मेट्रो की डीपीआर में नया कोई फेरबदल नहीं हुआ है और जो स्थिति 16 मार्च 2021 को थी, आज भी वही है। दरअसल पिछले तीन चार दिन से सोशल मीडिया पर फरीदाबाद गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में खबरें चल रही हैं जिनमें प्याली चौक को मेट्रो स्टेशन के रूप में नहीं दर्शाया जा रहा है जबकि विधायक नीरज शर्मा लगातार मेट्रो को प्याली चौक पर लाने के लिए प्रयास करते रहे हैं श्री शर्मा ने इस अवसर पर बताया एनआईटी विधानसभा को बेहतर करने के लिए वह लगातार चंडीगढ़ में एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर काटते हैं, एनआईटी 86 के विकास के लिए योजनाओं को पास करवाते हैं, लेकिन उनके इलाके के बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इसी में मजा आता है कि विकास उनके इलाके में न पहुंचे श्री शर्मा ने अपने विरोधियों से आग्रह किया कि वे राजनीति करें लेकिन जो विकास कार्य इस इलाके की जनता के लिए यहां किए जा रहे हैं उनमें रोड़े न अटकायें।

श्री शर्मा ने विस्तार से अपने उंस संघर्ष के बारे में बताया जो उन्होंने मेट्रो को प्याली चौक पर लाने के लिए किया है।

उन्होंने बताया कि जून 2020 के आखिर में डीएमआरसी ने एचएमआरटीसी को तीन रुट बनाकर दिए तीनो रूट में प्याली चौक मेट्रो स्टेशन नहीं था, जिसकी सूचना श्री शर्मा को विधानसभा की कमेटी में मिली और जिसे जानकर श्री शर्मा को खासा धक्का लगा जबकि विधायक बनने से पहले विधानसभा में बड़े-बड़े बोर्ड लगे थे की प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि जैसे ही यह जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने सभी दस्तावेज इकट्ठा किए और माननीय मुख्यमंत्री जी को दिनांक 23 जुलाई 2020 को पत्र द्वारा अवगत कराया और इसकी प्रति श्री मूलचंद शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, प्रधान सचिव नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, निदेशक नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग, मुख्य प्रशासक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, उपायुक्त फरीदाबाद प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी प्रेषित की गई। श्री शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई 2020 को उन्होंने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद श्री कृष्ण पाल को भी इस मामले से अवगत कराया और मेट्रो को प्याली चौक पर लाने का आग्रह किया ताकि अधिकतम जनता को इसका लाभ मिल सके।

श्री शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए पत्र को लेकर वह खुद दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से भी मिले और फाइल को आगे बढ़ाया। 28 जुलाई 2020 को ही मूलचंद शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार का पत्र मुझे प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने अवगत कराया था कि उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष विचार के लिए भेज दिया है 30 जुलाई 2020 को मेयर महोदय एवं वार्ड 1 से 10 तक के पार्षदों को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि सभी इस बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर अवगत कराएं। दिनांक 18 अगस्त 2020 को एयर फोर्स स्टेशन के कमांडेंट महोदय द्वारा मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि मेट्रो स्टेशन प्याली चौक पर बने।

दिनांक 13 अगस्त 2020 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्याली चौक पर स्टेशन बनाने को लेकर मीटिंग की जानी थी जो किसी कारणवश नहीं हो पाई मीटिंग जल्द की जाए इसको लेकर दिनांक 18 अगस्त 2020 को पत्र लिखा गया जिस पर मुख्य सचिव ने संज्ञान लेते हुए दिनांक 4 सितंबर 2020 को मीटिंग करी प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को डीएमआरसी ने एचएमआरटीसी को पत्र लिखकर प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन के लिए पुनः डीपीआर तैयार करने की अनुमति मांगी दिनांक 16 दिसंबर 2020 को श्री मूलचंद शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री एवं प्रधान सचिव ग्राम एवं आयोजन विभाग को पत्र लिखकर प्याली पर मेट्रो स्टेशन बनाने का अनुरोध किया दिनांक 26 दिसंबर 2020 को संजीव कौशल प्रशासनिक सचिव फरीदाबाद को इस बारे में अवगत कराया गया। दिनांक 16 मार्च 2021 को एचएमआरटीसी ने डीएमआरसी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि हरियाणा सरकार द्वारा नई डीपीआर तैयार कर तीन स्टेशन जो कि भगत सिंह मार्ग प्याली चौक एवं बाटा चौक होंगे इसकी अनुमति प्रदान कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here