कष्ट निवारण विभाग की बैठक आयोजित, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

0
1353
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 Dec 2018 : हरियाणा कांग्रेस के कष्ट निवारण विभाग के चेयरमैन डा. एस एल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और सैक्टर-56 में 29 दिसम्बर को होने वाली सभा के लिए जिम्मेदारी सौंपी। डा. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसम्बर को होने सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डा. अशोक तंवर पार्टी की नीतियों एवं आगामी चुनावों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। बैठक में डा. एस एल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी और कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता हासिल करेगी। उन्होंने राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में सभी को कमर कसने का आहवान किया। 29 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम का आयोजन कष्ट निवारण विभाग के चेयरमैन डा. एस एल शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा द्वारा किया जाएगा। बैठक में वाइस चेयरमैन श्यामलाल शर्मा, महामंत्री महेश जैन, राजकुमार शर्मा ओल्ड फरीदाबाद, चौ. धर्मबीर सिंह मुजेसर, डा. ओमबीर जवाहर कॉलोनी, सचिव बुद्धसिंह अर्जनबीस, वाइस चेयरमैन सुनील नागर, भारतभूषण, मनोज शर्मा, हरदेव तायल एनआईटी ब्लॉक चेयरमैन ने शिरकत की और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का वादा किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 29 दिसम्बर को होने वाली सभा को सफल बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here