Faridabad News, 14 Nov 2018 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लड़का नाम राकेष राय उम्र 14 साल पुत्र संतोश राय निवासी गली न0-3, नियर विष्वास बिल्ड्रर, धीरज नगर फरीदाबाद का है। जोकि दिनांक 20.10.18 को घर से बिना बताए कही चला गया है। जो अब तक घर नही पहुंचा है। काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग सांवला, लम्बुतरा चेहरा, हस्ट-पुश्ट शरीर, ठोढ़ी के बीच में कट का निषान और कद 5 फिट 4 इंच है। जिसकी उम्र करीब 14 साल है। जिसने पीले रंग की टी-षर्ट, नीले रंग की पैंट और पैरो में हवाई चपल पहने हुए है। जो इस सन्दर्भ में दिनांक 26.10.18 को मुकदमा नं0 126, धारा 346 आई.पी.सी, थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस लड़के(गुमषुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित
नम्बरों पर सूचित करें।
प्रबंधक अफसर -9582200139, 0129-2257477
कन्ट्रोल रूम नं0- 9999150000, 9582200451, 100