कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

0
568
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर – जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन फरीदाबाद (एकेएएफ) के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में सीनियर जिला कबड्डी प्रतियोगिता (राष्ट्रीय शैली) का आयोजन किया, जिसमें 11 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व कबड्डी खिलाड़ी श्री मोहित भड़ाना मुख्य अतिथि थे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संघ के सचिव डॉ सुखपाल सिंह और अन्य अधिकारी संतोष छपराना और नीतू निगम, विश्वविद्यालय खेल समन्वयक डॉ शैलेंद्र गुप्ता, खेल अधिकारी डॉ सुनीता कोक और कोच विजय पाल शर्मा और कुसुम भाटी उपस्थित थे। फाइनल मैच में, एसएसबी फरीदाबाद ने फतेहपुर बिलोच को 26 के मुकाबले 48 से हराया और ट्रॉफी जीती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here