Faridabad News, 10 Aug 2020 : पृथला विधानसभा के गांव हीरापुर में युवा जेजेपी नेता व अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा व उनकी टीम ने मिलकर आज कचरा मुक्त अभियान की शुरुआत की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। इसी आह्वान पर जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री जी के अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं।इससे कोरोना से युद्ध में भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा अगर 2014 के पहले कोरोना जैसी आपदा आती तो क्या हम इसे रोक पाते।लाकडाऊन कभी सफल होता?उस समय 60 करोड़ की बड़ी आबादी खुले में शौच करने को मजबूर थी।कोरोना के दौरान शौचालय न होता तो क्या हाल होता? उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सफर है,जो जीवनभर और पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला है। हरियाणा के सभी गांवों ने खुद को खुले में शौचमुक्त कर लिया है।60 महीने के दौरान देश के 60 करोड़ लोग शौचालय से जुड़ गये है।इस दौरान ‘दो गज की दूरी-मास्क जरूरी ‘के मंत्र पर भी अमल करना जरूरी है। गंगा की निर्मलता को लेकर उत्साहजनक नतीजे पर प्रसन्नता जताते कहा कि पास में यमुना है, जिसे गंदे नाले से मुक्त करना होगा। इसके लिए सभी को साझा प्रयास करना होगा।इस अवसर पर मनोज कौशिक, मनीष कौशिक, सिकंदर चौधरी, पारस चौहान, कुनाल लांबा, जितेश शर्मा, जसप्रीत, लखविंदर, रवीन्द्र, हरदीप, दिलबाग, रनबीर, दिलबाग ने अपना योगदान दिया।