हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में अंतर सोसायटी प्रतियोगिताएं सम्पन्न

0
1259
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Nov 2018 : फरीदाबाद के सैक्टर 21ए में स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में लगभग एक सप्ताह तक चलने वाली हॉरमनी अंतर सोसायटी का जोरदार समापन रविवार 25 नवम्बर को सांयकाल 7.00 बजे हुआ जिसमें जोर शोर से भाग ले रही 65 सोसायटी के लगभग साढ़े पांच सौ खिलाडि़यों ने हॉमर्टन ग्रामर को इस तरह का आयोजन कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

ज्ञात हो कि हॉमर्टन ग्रामर में साईकिल रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस में कई वर्गो में प्रतियोगताएं आयोजित की गई थी, जिसमें एक सौ बत्तीस लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ में सबसे ज्यादा खिलाडि़यों द्वारा पुरस्कार और प्रतिभागी होने के कारण एक चल-ऑल ओवर निवर्स ट्रॉफी भी सैक्टर 21सी फरीदाबाद की क्रिएटिव हट सोसायटी को प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की निदेशक श्रीमती राजिन्द्र कौर, वरिष्ठ प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह, गवर्निग सोसायटी के प्रतिष्ठित सदस्य बिग्रेडियर ;रिटा.द्ध एन.एन. माथुर तथा अशोक नेहरा के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार से हुआ। श्री राजदीप सिंह ने सभी अतिथियों प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष चतुर्थ अंतर सोसायटी प्रतियोगिता में भी इस उत्साह के साथ मिलने की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here