राज्य कार्यकारिणी के चुनाव में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सुनील खटाना बने प्रदेश के महासचिव

0
910
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Nov 2021: हरियाणा कर्मचारी महासंघ का 25वां प्रान्तीय अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक चुनाव लाडवा रोड स्तिथ चमन पैलेस शाहाबाद मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र में बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । जिसमें प्रदेश के तमाम विभागों से विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया । जिसमें सर्वसम्मति से श्री बाल कुमार शर्मा को राज्य प्रधान, श्री सुनील खटाना राज्य महासचिव व वरिष्ठ उपप्रधान श्री विश्वनाथ शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान सरदार निशान सिंह, मुख्यसंगठनकर्ता कुलदीप शर्मा, वित्तसचिव डॉक्टर रामनिवास शर्मा को बनाया गया । इस अवसर पर चुने गए सभी पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारी साथियों को बिना किसी भेदभाव के साथ लेकर प्रदेश के कर्मचारी हित में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की शपथ ग्रहण की । जिसे हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री एम.एल सहगल ने सभी नवचयनित कर्मचारी नेताओं को दिलवाई । नवनियुक्त राज्य महासचिव श्री सुनील खटाना ने प्रदेश के सभी विभागीय संगठनों के कर्मचारी पदाधिकारी साथियों का धन्यवाद किया और साथ ही सभी कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ पूरे प्रदेश में पहला एक ऐसा गैर राजनीतिक कर्मचारी संगठन है । जो सिर्फ और सिर्फ कर्मचारीयों के हितों की बात करता है । आगामी समय में यह संगठन पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की जननी ठेकेदारी प्रथा, निजीकरण प्रणाली को समाप्त कराने के विरोध में, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाली कराना, समान काम समान वेतनमान दिलाना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, प्रदेश के अनगिनत विभागों मे कर्मचारियों के लाखों खाली पड़े पदों को स्थायी भर्ती करके भरने आदि मुद्दों को लेकर हर विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर राज्य में एक जनसंपर्क अभियान चलाएगा । जिस के प्रथम चरण मे जल्द ही प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों को साथ लेकर भारी से भारी संख्या में सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारियों की माँगो का ज्ञापन सौंपेंने के कार्यक्रम लाए जायेंगे । और इस ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा कर्मचारी महासंघ पूरे प्रदेश में कर्मचारी वर्ग की आवाज़ को बुलंद करने का काम करेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here