गणतंत्र दिवस पर थैलासिमिया रोग से पीड़ित बच्चों की मदद के लिये मानव सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर

0
976
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रक्तदान-महादान-जीवनदान के संकल्प को लेकर मानव सेवा समिति ने गणतंत्र दिवस पर थैलासिमिया रोग से पीड़ित बच्चों की मदद के लिये रक्तदान षिविर का आयोजन किया। षिविर का षुभारंभ थैलासिमिक बच्चों के हाथ से ध्वजारोहण करके किया गया। सभी बच्चों व उनके परिजनों को मिठाई व उपहार देकर उनका स्वागत किया गया। यह रक्तदान षिविर रोटरी क्लब गे्रस व पंजाबी फेडरेषन/सैक्टर 7-10 मार्केंट एषोसिएषन की भागीदारी में समिति के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन में आयोजित किया गया जिसमें 101 रक्तदान प्रेमियों ने रक्तदान करके गणतंत्र दिवस पर एक दूसरे को षुभकामनांए प्रदान की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, मुख्य संयोजक कैलाष षर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, षिविर संयोजक अमर बंसल, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, रोटरी गे्रस के प्रधान गौतम चैधरी, ंरोटेरियन संदीप मित्तल, पंकज गर्ग, बीएस चैधरी, भव्य तायल, पंकज जैन, पंजाबी फैडरेषन के वासुदेव अरोड़ा, नरेष भटेजा, बृजेष कुमार, विषाल कथुरिया, पवन अरोड़ा, अमित गुप्ता, थैलासिमिया फेडरेषन के महासचिव रविन्द्र डुडेजा आदि उपस्थित रहे। इस कैम्प को सफल बनाने में बांके लाल सितोनी, उशाकिरण षर्मा, राज राठी, संजीव षर्मा, संदीप राठी, प्रदीप टिबड़ेवाल, अमर खान आदि की विषेश भूमिका रही। सभी रक्तदान प्रेमियों को प्रमाण पत्र, उपहार व जांच रिपोर्ट व डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here