हाॅमर्टन की लड़कियों ने कबड्डी में जीता सोना

0
1540
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सैक्टर 21ए पफरीदाबाद स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की अंडर 14 तथा अंडर 17 की दोनों बालिका वर्ग टीमों ने अपने स्कूल के लिए जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सोने का मैडल हासिल कर चारों तरपफ प्रशंसा और ख्याति अज्रित की। कबड्डी टूर्नामैंट में पफरीदाबाद की लगभग सभी प्रमुख कबड्डी टीमों ने भाग लिया था। हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की टीमों के उत्तम प्रदर्शन को देखते हुए उसे रूपए 5100/- के नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई। स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यपाक श्री मंजीत सिंह और उनकी इन दोनों विजेता टीमों को विदयालय की ओर से विशेष स्वागत सम्मान प्रदान किया गया। हाॅमर्टन ग्रामर सकूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकमानायें और आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और उन्हें अपने हाथों से मैडल पहनायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here