गॉड्स आर्मी प्ले स्कूल ने मनाया मर्दस-डे

0
1723
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : स्प्रींग फिल्ड कॉलोनी स्थित गॉड्स आर्मी प्ले स्कूल के प्रांगण में मर्दस-डे बड़ी धूम- धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकार सुमन बक्शी मौजूद रही।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सर्वजीत कौर ने सुमन बक्शी का फू ल माला से स्वागत कि या। बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए श्रीमती बक्शी ने कहा कि भारत देश अपनी संस्कृति के नाम से जाना जाता है हमें इसे भूलना नहीं चाहिए और मां का कर्ज तो इस धरती पर निवास करने वाला कोई भी प्राणी नहीं चुका सकता इसलिए हमें अपने मात- पिता व शिक्षक का हमेशा सम्मान करना चाहिए। इनके माध्यम से ही हम आंखे खोलकर चलना सीखते है और अच्छे बुरे की पहचान करने में सक्षम होते हंै साथ ही सम्मान की से जीना सिखाते है। (यूआरडब्लयूए)  के प्रधान श्रृषि मलिक व सुरेश नथानी ने संयुक्त रूप से कहा कि बड़े गर्व की बात है कि उनकी कालोनी में सर्व सुख सुविधा के साथ इस स्कूल का संचालन किया जा रहा है जोकि शिक्षा के साथ साथ बच्चों का संस्कार देने का काम कर रहा है हम लोग स्कूल को पूरा सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर टीचर पूजा उपाध्याय की अहम भूमिका रही। इस मौके पर ज्योतसना,प्रिति व सुसेना भी मौजूद रहीं।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here