फेस के मंच पर फरीदाबाद के कलाकारों ने मचाई धूम

0
1374
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 02 Oct 2018 : फे़स ग्रुप द्वारा फे़स हरियाणा गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद सेक्टर 31 स्थित एसआरएस टॉवर के सभागार में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बी .एस .एफ के डी.आई.जी वाजिद अली मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित रहे। इसके अलावा दिल्ली प्रदेश जे.जे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मौ. उमर सैफी, पूर्व एक्साइज कमीशनर मुकेश गम्भीर, डी डी विजीलेंस डायरेक्टर नियम पाल सिहं, समाज सेवी असलम सैफी, डॉ. सुषमा चौधरी, मदन लाल आजा़द अश्वनी गुलाटी, शमीम खान, कलीम खान व परवीन खनगवाल आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे! इस अवसर पर आयोजित फे़स डांसिंग सुपरस्टार (नृत्य प्रतियोगिता) जुनियर सोलो में यशिका, तनिष्का, वंशिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर सोलो प्रतियोगिता में मनीष, खुशबू व श्रीजिता क्रमश: क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे तथा ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में दिल्ली ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा तथा द्वितीय स्थान ड्रीम ग्रुप ने हासिल किया।  मिसेज फे़स ऑफ इंडिया (सौंदर्य प्रतियोगिता) का खिताब शगुफ्ता ने हासिल किया, विजयलक्ष्मी फर्स्ट रनरअप रही तथा आशा सिंह को सैकेंड रनरअप के खिताब से नवाजा गया व गीत नए पुराने शीर्षक के अंतर्गत सिंगिग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर डीआईजी वाजिद अली ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नही होती और संघर्ष करने वालों को ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा हमें मिसाइल मैन स्व. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे लोगों की जीवन शैली से सबक लेना चाहिए जो कि सुबह घरों में साइकिल पर अखबार पहुंचाने का काम अपनी पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए किया करते थे और फिर अपनी लग्न व मेहनत के बल पर न सिर्फ भारत के जनप्रिय राष्ट्रपति बने बल्कि मिसाइल मैन के रूप में विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त की, उन्होंने कहा जब आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझो आप तरक्की कर रहे हो।

मशहूर गायक प्रेम भाटिया, बॉलीवुड एक्टर सिंगर बेगराज, मोहित खन्ना व पंजाबी गायिका सिंपल शर्मा की परफॉर्मेंस पर दर्शक झूम उठे। इसके अलावा फिल्म व टी.वी. कलाकार वंदना पाटिल निशी रस्तोगी अंकिता सैनी, रजनी सुब्बा पायल तेजपाल, निशा खान, अनु शर्मा , सीमा डोगरा, ट्विंकल शर्मा, प्रेरणा ठक्कर, योग गुरू फिजा सैफी, गोपाल राजपूत, गिरीश शर्मा, सावन गोयल, एम- रामिश, रौकी गौतम, दीपक कथूरिया, मनीष शर्मा, मुस्तफ़ा गुड्डू, अशोक निठारी आदि को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन दानिश अयूबी व पायल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में बिलाल अंसारी, नेहा शर्मा, अनुष्का चौहान, ममता दिलावरी उज़मा, रूकसार खान, अभिषेक खंडेलवाल आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here