फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने पेट दर्द से परेशान व्यक्ति की इलाज करवाने में मदद की

0
1350
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 April 2020 : ’दो बच्चे सुलतानपुर उत्तर प्रदेष के हैं और फरीदाबाद हरियाणा में फंसे हुए हैं, जिसमें लवलेष की तबियत अत्यंत खराब है, कृपया इनकी मदद करें’ जब किन्हीं संदीप मिश्रा का यह टवीटर संदेष एक संघर्ष नामक सामाजिक संस्था के अजय बहल ने फरीदाबाद नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला को दिया तो निगम की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए लवलेष नामक व्यक्ति से संपर्क किया और उसका इलाज करवाया। निगम की टीम के द्वारा किया गया यह नेक कार्य अन्य संस्थाओं के द्वारा राषन बांटने और खाना देने के कार्य से अलग हटकर मानवता व समाज सेवा से प्रेरित एक कदम था। निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने इस बारे प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरीके से निगम कर्मचारियों के द्वारा यह नेक कार्य किया गया है वह वास्तव में प्रषंसनीय है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रषासन का हर संभव प्रयास होगा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता से वंचित ना रह पाए।

निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि अजय बहल का संदेष प्राप्त होते ही निगम के बल्लभगढ़ जोन में कार्यरत अषोक कुमार, दषरथ और गुलाब सिंह नामक कर्मचारियों को एक सप्ताह से अधिक समय से पेट की बीमारी से पीडि़त व्यक्ति लवलेष की मदद करने को कहा गया तो इन कर्मियों की टीम इस व्यक्ति को उसके नंगला गांव स्थित मकान से लेकर बल्लभगढ़ स्थित सिविल हस्पताल लेकर आई, जहंा पर डा. मान सिंह ने न केवल इसका उपचार किया बल्कि दवाई आदि भी उपलब्ध करवाई। इसके बाद निगम की ही उक्त टीम इसे उसके घर तक छोड़कर के आगे भी हर प्रकार की मदद का विष्वास देकर वापिस आकर पुनः रोजमर्रा की तरह जरूरतमंदों को खाना बांटने के काम में लग गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here