पृथला क्षेत्र की बुजुर्ग माताओं ने बताया बिजेंद्र नेहरा को होनहार बेटा

0
860
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 09 July 2019 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांवो में भाजपा के पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला सचिव विजेंद्र नेहरा सागरपुर ने संगठन पर्व 2०19 सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों युवाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई एवं जनसंपर्क कर हरियाणा सरकार की जनहित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ साथ सबका विश्वास के तहत काम कर रही है अबकी बार 75 पार एवं लक्ष्य हमारा मनोहर जी दोबारा, का नारा भी ग्रामीणों से लगवायाण् इस अवसर पर विजेंद्र नेहरा को गांवो की बुजुर्ग माताओं ने अपने बीच बुलाकर अपना आशीर्वाद दियाए उन्होंने नेहरा को पृथला क्षेत्र का लोकल होनहार बेटा एवं क्षेत्र की जरूरत बताया व हर दुख सुख में साथ खड़े रहने वाला नेता बतायाए बुजुर्ग माताओं ने कहा कि पृथला क्षेत्र को शायद बाहरी नेताओ ने लड्डू समझ रखा है चुनाव आते ही कोई भी कहीं से भी आकर यहां से नेता बनना चाहता है इस बार क्षेत्र में बाहरी बनाम लोकल सबसे बड़ा मुद्दा है जनता इस बार अपने क्षेत्र के ही रहने वाले लोकल नेता को चुनेगी। बुजुर्ग माताओं ने कहा कि हमने ऐसे लाल पैदा किए है जो पृथला क्षेत्र की सेवा करने का दम रखते है उधार के नेताओ की हमे जरूरत नहीं है अवसर पर ग्रामीणों ने फूल माला एवं पगड़ी बांधकर नेहरा का जोरदार स्वागत कियाण् बिजेंदर नेहरा ने लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दिलाने पर जनता का धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि जैसा आप ने लोकसभा में आशीर्वाद और सहयोग भारतीय जनता पार्टी को दिया है ऐसा ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भी अपना आशीर्वाद और समर्थन भारतीय जनता पार्टी और हम सब कार्यकर्ताओं पर बना कर रखनाए पार्टी संगठन ने अगर आपकी सेवा का मौका दिया एवं आप का आशीर्वाद रहा तो आप सब पृथला क्षेत्र की जनता जनार्दन की आवाज हरियाणा की विधानसभा में गूंजेगीए और में मजबूती से आपकी समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम करूंगाण् हम सभी भाजपा कार्यकर्ता इस बार क्षेत्र में कमल खिलाना चाहते है इसलिए दिन रात मेहनत कर अपना पसीना बहा रहे है इतना मान सम्मान देने के लिए सभी गांव वासियों का हार्दिक धन्यवाद इस अवसर पर गांवो के सरपंच पूर्व सरपंच एवं प्रमुख लोगों सहित मुख्य रूप से धर्मेंद्र फौजीए धीरुभाई भगत सिंहए सुनील तवर,देवेंद्र मास्टर, राजकुमार तंवर, मास्टर पलटू जैलदारए सुभाष बीजेपी, दीपक डागर, परविंदरए सुरेन्द्र तेवतिया, चन्द्रपाल तेवतिया, मनोज, नरवीर, बिजी मोहना, सोनू गर्ग, यशपाल अरोड़ा, महेश अत्री, योगेश अत्री, डॉ हरिहर प्रसाद अत्री, संजय नंबरदार, सतीश भाटी, अरुण भाटी,रोहतास ठाकुर,भूप सिंह नंबरदार,इंदरजीत अटाली,भारत,योगेश, कुंदन पंडितए दया पूर्व सरपंच,वीरचंद मेंबर दयाराम वकील, एवं पांचों गांवों के ज्यादातर प्रमुख लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here