लिफ्ट देकर लुटाने वाले शातिर 3 आरोपियों को क्राईम ब्रांच 56 ने किया काबू

0
998
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश काम करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच सै. 56 इंस्पेक्टर आनंद कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई नरेश, ए.एस.आई सरवेश, ए.एस.आई मुस्तकीम, ए.एस.आई दुशांत, सिपाही सुभाष, सिपाही, संजीत, मोहन श्याम ने सराहनीय कार्य करते हुए 3 अंतर राज्य शातिर लुटेंरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-

1. सुरेन्द्र पाल पुत्र दुलीचंद निवासी फतेहपुर बेरी दिल्ली।

2. सोहन पाल पुत्र प्रहलाद निवासी फतेहपुर बेरी दिल्ली।

3. आशीष शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी गांव सिवानी गाजियाबाद यू0पी0।

प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मुकदमा नं0 731, धारा 379बी आई.पी.सी थाना शहर बल्लबगढ में गिरफतार किया गया है।

उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपी बहुत ही शातिर तरीके से लोगो को लुटने का काम करते थे। आरोपी सोहन पाल गाडी चलाता था। दुसरा आरोपी सवारी को बुलाकर लाता था। तीसरा आरोपी सवारी के पास बैठ जाता था। ताकि सवारी को शक ना हों, और लगे की यह भी सवारी है।

दो-चार किलोमीटर चलने के बाद आरोपी बहाना बनाते की आगे चैकिंग चल रही है, और यह सरकारी गाडी है, अगर किसी के पास कोई भी कीमती सामान और पैसे है, तो खाली पैकेट में डाल दो ओर थोडी दूर चलने के बाद सवारी का असली पैकेट बदलकर दूसरा पैकेट देकर गाडी से नीचे उतरकर भाग जाते थें।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गुरूग्राम, दिल्ली, मथूरा, इटा यू.पी में करीब 150 वारदात को अंजाम दे चुके है। और फरीदाबाद में भी करीब 40/50 वारदात बस स्टैण्ड बल्लबगढ व इसके आस-पास अंजाम दे चुके है। आरोपियों से 65,00/-रू0 कैश व वारदात में इस्तेमाल की गई मारूति रिटज कार बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here