राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने करा अपना कला का प्रदर्शन

0
511
Spread the love
Spread the love

नूंह। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की जिला शाखा नूंह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि डॉ आनंद कुमार शर्मा अतिरिक्त उपायुक्त ने किया और जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि बाल कल्याण परिषद नूंह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा कार्य कर रही है और सभी बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपना अपना हुनर दिखाया है जो कि प्रशंसनीय है। विश्वास है की जिला मेवात ( नूंह) के बच्चे जरूर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सभी आए हुए अतिथियों एवं अध्यापक अभिभावक गलों का हृदय से आभार किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जीएस मलिक ने की ओर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुरेंद्र प्रताप आर्य प्रदेश सदस्य भाजपा, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन अशरफ मेवाती इतिहास प्रवक्ता शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया और सुंदर-सुंदर कृतियां बनाई।

इस अवसर पर महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक कटारिया, डीपीसी रामनिवास शर्मा, निर्णायक मंडल के कयूम कला अध्यापक, उमेश कुमार, यामीन खान , राहुल कुमार,इत्यादि अभिभावक अध्यापक गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here