दसंवी परीक्षा में के.एल मेहता दयानन्द पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रर्दशन

0
2314
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसंवी परीक्षा में के.एल मेहता दयानन्द पब्लिक स्कूल 5ई/55 के बच्चों का परिणाम उत्तम व सराहनीय रहा जिसमें संजना ने विद्यालय में अधिकतम 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके बाजी मारी। संजना-459,नव्या-427,ललित ने 411 अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया। इनके अतिरिक्त अन्य 10 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। मुख्याध्यापिका श्रीमति दीपिका अब्बी ने शानदार प्रर्दशन करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और उनके अभिभावकों को भी बधाई दी तथा उनके द्वारा दिए गए संस्कारों की भी सराहना की। श्रीमति दीपिका ने कहा कि इन बच्चों की मेहनत रंग लाई है और इनके परीक्षा परिणाम को देखकर उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। उन्होनें कहा कि विद्यालय की अध्यपिकाएं भी बधाई की पात्र है जिनकी छत्रछाया में बच्चों ने इतने अच्च्छे अंक प्राप्त किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here