चंदावली की पंचायत ने पुलिस कमिश्नर को पांच लाख का चेक सौंपा

0
1091
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : चंदावली की पंचायत ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा पांच लाख का चेक। आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय 21 सी मे गांव चंदावली की पंचायत की तरफ से वंहा के सरपंच ने अपनी पुरी पंचायत के साथ के साथ पुलिस और जनता की भागेदारी कार्यक्रम के तहत डी एल एफ की सी आई ए चौकी के जीर्णोद्धार के लिये पांच लाख का चेक आईपीएस पुलिस कमिश्नर श्री मान अमिताभ ढिल्लों को सौंपा। इस अवसर पर सरपंच गिरिराज यादव ने कहा हम अपने गांव के साथ अपने शहर फरीदाबाद की भी तरक्की चाहते हैं।कमिस्नर साहब ने संरपंच और उनके साथियों से गांव के दूसरे विकास कार्यों की भी जानकारी ली तथा जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। पंचायत ने पुलिस कमिश्नर को पौधा रोपण के लिये आमन्त्रित किया। और कमिस्नर साहब ने ग्रामीणों को आने का आश्वासन दिया।और चैक के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सरपंच गिरिराज यादव मेंबर पंकज सैनी. कमल फौजदार. भीम सिंह. महेंद्र सैनी.किशन चैन.मनवीर चहल.बुढे राम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here