एन एच मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

0
999
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 08 Dec 2019 : भाजपा एन एच मण्डल ने रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद, भगत वासुराम लखानी धर्मशाला व गुरुद्वारा वज़ीरस्थान नं 2 के सहयोग से लखानी धर्मशाला मे रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया जी, विद्यायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, रोटरी क्लब फरीदाबाद रॉयल्स के अध्यक्ष डॉ सुमित वर्मा, पार्षद जसवंत सिंह व दिनेश, सुशील भाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर एन एच मण्डल अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। भाटिया जी ने कहा कि रक्त का इस दुनिया मे कोई विकल्प नहीं है इसलिये हमे चाहिए कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।इस मौके पर विद्यायक सीमा त्रिखा व मेयर सुमन बाला ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने शिविर मे पहुँचे रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य हमेशा सफलता की और अग्रसर करता है। इस अवसर पर डॉ सुमित वर्मा ने कहा कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए किया गया सर्वोत्तम दान होता है । इससे शरीर आत्मा और मन तीनों का कल्याण होता है।

मण्डल उपाध्यक्ष गौरव भाटिया ने कहा कि रक्तदान कर किसी भी मनुष्य का आपातकालीन परिस्थिति में जीवन बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर में 3 से 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 70 रक्तदाताओं में से 15 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।

कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्यामसुन्दर कपूर, नरेश गुस्साई, तरणजीत सिंह, संदीप भाटिया, सुशील भाटिया, कैलाश गुगलानी, प्रिया बब्बर, चंद्र बब्बर, मोहन सिंह, मोहन लाल, दर्शन भाटिया, लोचन भाटिया, मनमोहन, रमेश भाटिया, अजय कपूर, चुनी लाल, गर्वित, सुभाष, गुलशन, अजय नाथ, राज कुमार वोहरा, राजन मुथरेजा, पप्पू नागपाल, राकेश भाटिया, राकेश मेहंदीरत्ता, राकेश रक्कू, दिनेश कपूर, वेद भाटिया, सुशील अरोड़ा, रवि कपूर, मंजीत सिंह चावला, संजय शर्मा, दीपक भाटिया, नोम्मी, योगेश ढींगरा, एस के सचदेवा, संजय खट्टर, आर डी कटारिया एवं कई अन्य गणमान्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here