भाजपा पार्टी कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन : शारदा राठौर

0
1551
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 13 March 2019 : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 14 मार्च के प्रस्तावित रोड शो को लेकर भाजपा नेताओं ने पूरा शहर होर्डिंग, विशाल, द्वार, बैनर व झंडों से पाट दिया है। प्रशासन इस पर आंखें मूंद कर बैठा है और आचार संहिता की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कुछ अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। सरकारी तंत्र का पूरी तरह दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने फोटो व वीडियो सहित शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज दी है। मेरी चुनाव आयोग से मांग है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति के लाउडस्पीकर वाली गाड़ियां घूम रही हैं। बच्चों को परीक्षा के समय व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का भी दमन कर रही है और इस देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी तहस-नहस कर रही है। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए रातों- रात निर्माण कार्य भी किए गए हैं, जो अचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। जो अधिकारी कानून को नहीं मान रहे हैं उन्हें त्यागपत्र देकर स्वयं  चुनाव लड़ना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here