थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए बनाया 6 बैड का भगवान महावीर थैलीसीमिया केयर सेंटर

0
1069
Spread the love
Spread the love

Farodabad News, 27 Aug 2021 : थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की जरूरतों को देखते हुए आज रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साऊथ सैंट्रल व दिल्ली राऊंड टेबल-5 के सहयोग से बनाए गए 6 बैड के भगवान महावीर थैलीसीमिया केयर सैंटर का उदघाटन मुख्य अतिथि अनूप मित्तल डिस्ट्रिक गर्वनर,विशिष्ट अतिथि डीके सिंह इंटरनेशनल प्रैसीडेंट दिल्ली राऊंड टेबल-5,समाजसेवी व उद्योगपति मुकेश अग्रवाल,श्रीमति शशि अग्रवाल,वाईस चेयरमेन एलसी मेहता,सीनियर वाईस प्रैसीडेंट एस.के जैन(सूकू),पेट्रन एमके जैन,सचिव अजय कुमार जैन,सज्जन कुमार जैन,जतिन मेहंदीरत्ता व नरेश जैन ने अपने शुभ हाथों से किया। कार्यक्रम का शुभांरभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  इस मौके पर अनूप मित्तल ने कहा कि रोटरी का नाम पूरे विश्व में जनसवेा के मामले में सबसे ऊपर है क्योकि इनके सदस्यों में सेवा भाव सबसे अधिक है तभी तो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कोरोना महामारी में रोटरी के सदस्यों ने देश के साथ साथ समाज की भी सेवा की जो अपने में एक मिसाल है। उन्होनें कहा कि आज मुझे खुशी हुई इस सैंटर का उदघाटन करके क्योकि इससे हम थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद कर पाएंगें। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस सैंटर में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने और दो बड़े एलईडी टीवी भी लगाए गए है जिससे की बच्चे अपना मनोरंजन कर सके। उन्होनें कहा कि मेरा उदेश्य इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना हे ताकि यह इस भयंकर बिमारी से कभी डरें नहीं ब्लकि डटकर इसका मुकाबला करें। उन्होनें कहा कि मेरी असली ताकत तो मेरे क्लब के सदस्य है जिन्होनें हमेशा मुझे कुछ ना कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विजय रहेजा, रजनीश मित्तल, आशीष कपूर, फाऊडेशन अंगेस्ट थैलीसीमिया के संस्थापक हरीश रतड़ा,महासचिव रविन्द्र डूडेजा, महावीर इंटरनेशनल के सदस्य,रोटेरियन सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here