यातायात के नियमों का पालन करके दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने : एसडीएम अपराजिता

0
734
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2021 : एसडीएम अपराजिता ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सावधानी से ड्राईविंग करके हम स्वयं और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा के नियमों का सही पालन करके हम बेहतर तरीक़े के साथ स्वयं और दूसरे लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने में अहम् योगदान दे सकते है तथा वाहनो का भी अच्छा रख रखाव कर सकते है।

एसडीएम अपराजिता ने आज वीरवार को स्थानीय राजा नाहर सिंह मट्रो स्टेशन पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालना बारे जन जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। स्पेशल सड़क सुरक्षा जन जागरुकता अभियान रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.)
द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा विचार 2021 जनहित में जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचिए, अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए क्योंकि यह सब आपके पास ही वापस लौटकर आता है।
एसडीएम ने कहा कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। उन्होंने मोटर साइकिल, स्कूटर और मोपेड आदि चलाने वाले लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने बचाव और परिवार के बचाव को देखकर पहनना चाहिए। अगर आप चेहरे की खूबसूरती को चाहते हो और इसको बचाना है, तो हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सड़क पर यातायात सुरक्षा के लिए सभी अधिकारी, नेता, पुलिस एवं मीडिया को पूरी सावधानी के साथ यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जुर्माना अवश्य भरना पड़ेगा। स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान एवं रिफ्लेक्टर टेप लगाने और ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हैं। स्पेशल विशेष अभियान डिप्टी कमिश्ननर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत के निर्देशानुसार पिछले कई दिनों से जिला में जगह जगह पर चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने बारे विशेष अभियान आज सुबह 11.45 बजे से मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ में स्पेशल सुरक्षा अभियान एवं रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया गया। इसमें दिनेश कुमार ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ बल्लबगढ़, राजीव नागपाल जीएम रोडवेज, धीरज सिंह मैनेजर नेशनल हाईवे अथॉरिटी,

एसएमओ बल्लभगढ़, राजेश मदान वाइस प्रेसिडेंट क्यूब हाईवे, शाहनवाज खान, अनिल श्रीवास्तव क्यूब हाईवे, विकास कुमार एसकेएम, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस बल्लभगढ़ सुमेर सिंह, एसीपी ट्रैफिक बल्लभगढ़ महेंद्र वर्मा, एसएचओ बल्लभगढ़ सुदीप सिंह, बस अड्डा चौकी इंचार्ज उमेश कौशिक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बल्लभगढ़, नरेंद्र सिंह एवं व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के अध्यक्ष श्री प्रेम खट्टर, रोड सेफ्टी ओमनी (रजि.) की चीफ पैटर्न बीबी जसविंदर कौर इस स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान में अपना विशेष योगदान दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here