हथियारों के बल पर लुट करने वाले अंतरराजीय गिरोह के एक सदस्य को क्राईम ब्रांच सै. 48 ने दबौचा

0
1156
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश व डी.सी.पी. क्राइम श्री लोकेंदर सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 व उनकी टीम ने फरीदाबाद में दिनांक 13/14.05.2018 की रात को हथियारों के बल पर अलग-अलग तीन कबाड़ी वालों को लूटने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

1.किशन/मनीष (उम्र 21 वर्ष ) पुत्र सुरेंदर सिंह जाती ठाकुर निवासी गाँव भरसान थाना अजीतमल जिला ओरिया यू0पी0।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर और मोका देखकर हथियारों के बल पर किसी भी राहगीर से उनका वाहन लूटकर उस वाहन में सवार होकर किसी भी एरिया में देर रात किसी अकेले दुकानदार या कबाड़ी वाले को मारपीट करके व हथियार दिखाकर जान से मरने की धमकी देकर उनसे पैसे, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे।

उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपी पहले भी कई बार यू0पी में कई मुकदमों में गिरफ्तार हो चूका है। व जेल जा चूका है। आरोपी वारदात के बाद कैथल अपनी रिस्तेदारी में छिप जाता है।

उपरोक्त आरोपी के साथी आरोपियों (जोकि इसी मुकदमें में पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं) से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से लूटी गयी स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गयी व आरोपी रिषभ से एक देशी पिस्टल व आरोपी दीपक से एक देशी कट्टा बरामद हो चूका है। आरोपी किशन/उर्फ मनीष से 2200 रू0 कैश बरामद किए गए है।

आरोपी द्वारा पूर्व में की गई वारदातः-

1.FIR-313 Date 14.05.2018 U/S 394,395 IPC & 25-54-59 A.Act Ps Sec-55 Fbd.

2.FIR-135/18 U/S 394,411 IPC थाना ईकोटेक-3 UP

3.FIR-136/18 U/S 394,411 IPC थाना ईकोटेक-3 UP

4.FIR-137/18 U/S 307,34 IPC थाना ईकोटेक-3 UP

5.FIR-268/18 U/S 392,411 IPC Ps Loni Gaziabad UP

6.FIR-256/18 U/S 307,120B,34 IPC PS Khair UP.

7. FIR- 469/18 U/S 394 IPC Ps Loni UP.

8.FIR- 1791/16 U/S 411 IPC & 25-54-59 A.Act Ps Vijay Nagar UP.

9.FIR-22499/15 U/S 379 IPC Ps Sonia Vihar Delhi.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अपने महंगे शोक पुरे करने के लिए हथियारों के बल पर लूट करते थें। गिरफतार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here