फरीदाबाद के डीएलएफ क्षेत्र में परफेक्ट मैकेनिकल नाम की एक फैक्ट्री जोरदार धमाका

0
1010
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 April 2020 : फरीदाबाद के डीएलएफ क्षेत्र में इतना बड़ा धमाका हुआ कि दो किमी इलाके में रहने वाली कॉलोनियों के लोग दहल गए। सूत्रों से पता चला है कि अभी अभी इतना बड़ा धमाका हुआ है कि इसे सेक्टर 31 स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डीएलएफ और बंगाल शूटिंग इलाके में स्पष्ट सुना गया। इन कालोनियों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में स्पष्ट कंपन महसूस किया गया। डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग तो बंद हैं। चौकीदार ने पुलिस की जिप्सी भी जाते हुए देखी हैं सेक्टर 31 निवासी दीपक सिंगला ने बताया कि धमाका इतना भयंकर था कि उनके घर के शीशे टूट गए और सोफे हिल गए।

9.30 PM पर पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि 14/1 मथुरा रोड पर एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास परफेक्ट मैकेनिकल नाम की एक फैक्ट्री है जो लॉक डाउन की वजह से बंद थी धमाके के बाद जब पुलिसकर्मी ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री के मेन गेट पर मौजूद गार्ड ने बताया कि कंपनी के अंदर वेल्डिंग वाला सिलेंडर फटने के कारण तेज धमाका हुआ था सेक्टर 31 के एसएचओ ने मौके पर जाकर वेरीफाई किया है जान माल का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं। पुलिस दल टोर्च की रौशनी में घटनास्थल की जांच कर रहा है। धमाका इतना तेज था कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।घटनास्थल पर बुरी तरह सामान बिखरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here