“हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” का 101 सदस्यीय दल “कैडेट्स एवं जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में भाग लेने के लिए पुणे रवाना हुआ

0
825
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Dec 2021: ‘किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन महाराष्ट्र’ के तत्वावधान में दिनांक 21 से 25 दिसंबर 2021 तक बालेवाड़ी इंडोर स्टेडियम, पुणे, महाराष्ट्र में “कैडेट्स एवं जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है.

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक प्रदेश महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की 101 सदस्यीय टीम आज रवाना हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के 78 खिलाडी एवं 23 अधिकारी एवं रेफ़री भाग ले रहे हैं. हरियाणा प्रदेश की टीम में शामिल सभी खिलाडियों का चयन पिछले दिनों संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय कैडेट्स एवं जूनियर प्रतियोगिता में किया गया था.

‘वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं पैरामिलिट्री फोर्सेज के लगभग 1500 महिला और पुरुष खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है, प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग के सभी सात इवेंट्स जैसे पॉइंट फाइट, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लो किक, के वन रूल्स एवं म्यूजिकल फॉर्म्स को कैडेट्स एवं जूनियर्स केटेगरी में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में देश के बेहतरीन खिलाडी का चयन कर आगामी एशियाई एवं विश्व चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए एक टीम तैयार की जायेगी.

“फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के जिला अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल की अगुवाई में प्रदेश की टीम में शामिल फरीदाबाद जिले की टीम में बतौर खिलाडी के रूप (कुल 38 खिलाडी) में शामिल देव, निधि मिश्रा, यश प्रताप सिंह, दीपिका शर्मा, कृष्णा वाङ्चू, आर्यन खान, गार्गी भाटिआ, अर्णव भटिआ, अंश मेंदीरत्ता, नृप राणा, मेधांश सिंह, सहज, पंकज कुमार, आस्था सैनी, निहाल पार्षद, निहाल सिंह रावत, करण, चिराग शर्मा, मयंक चौधरी, अबरार हुसैन, ओम तेवतिया, हेरमोइनी भाटिआ, दिव्यांश मनुजा, अंजनी विरमानी, आदित्य शर्मा, रूहानी कोठारी, साँची कीना, तुषार बंगा, आराध्य शर्मा, दिशा ग्रोवर, दिव्यांशी पांडेय, माहिरा महाजन, अमिति महाजन, डेलीशा बिस्वाल, तेजश, मोनल कुकरेजा, अध्ययन अग्रवाल, वात्सल्य भाग ले रहे हैं.

टीम कोच फरीदाबाद के सचिन कुमार, अंजू शर्मा योगेंदर कुमार, सोनीपत के सुधीर कुमार एवं शक्ति को बनाया गया है एवं टीम मैनेजर के रूप में मुकुल डी बधालिआ होंगे. प्रदेश से बतौर राष्ट्रीय रेफ़री की भूमिका में सीमा सैनी, जसवंत सिंह, सचिन कुमार, नवीन सिहाग, ज्योति कुमारी, साहिल, अंकुर राव होंगे.

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. प्रधान सचिव उच्च शिक्षा एवं टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा सरकार ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों में अशोक चौधरी, अरुण बजाज, वीरभान शर्मा, आनंद मेहता, शरद भसीन, नरेश चावला, पवन कुमार अग्रवाल, राजेश गोस्वामी एवं पवन कुमार नागपाल ने भी टीम के खिलाडियों एवं अधिकारीयों को अपनी शुभकामनायें दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here