ज्योति सक्सेना का यह वायरल वर्कआउट वीडियो है बेहद हॉट देखकर छूट जाएंगे पसीने – देखिये वीडियो

0
866
Spread the love
Spread the love

Mumbai News, 11 May 2022 : बॉलीवुड के सेलेब्स अपने लुक्स, फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सभी की निगाहों में बेस हुए रहते हैं। अभिनेत्रियों के लिए टोन्ड फिजिक और फिट बॉडी का होना बहुत जरूरी है। ज्योति सक्सेना को भले ही ‘फिट जीन्स’ मिले हों जिसकी आप और मैं केवल कामना कर सकते हैं! अभिनेत्री ज्योति सक्सेना निस्संदेह हमें जिम जाने के लिए प्रेरणा दे रही है।

हम अभिनेत्री की फैशन सेंस की हमेशा प्रेरणा करते हैं और उसे अपनाने की हमेशा कोशिश करते है। ज्योति सक्सेना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से  हैं जिनकी टोर्नेड फिगर निश्चित रूप से हम सभी को उनकी और दिवाना बना रही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैन्स को अपनी डेली एक्टिविटीज से अपडेट रखती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जो बहुत ही ज्यादा प्रेरित कर रही है, जिसमें अभिनेत्री ने नीले रंग की हाई वैस्ट वाली योगा पैंटस  और  टाई-डाई टैंक टॉप पहना और उसी के साथ अपने बालो को हाई पोनी टेल में बांधकर हेड बंद के साथ पूरा किया और साथ ही में सफ़ेद जिम शूज और जिम ग्लव्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया। अभिनेत्री का यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है क्युकी वे बड़ी आसानी से और पूरी क्षमता के साथ स्कॉट्स में बैठकर बड़ी आसानी से रोप वर्कआउट करते नज़र आ रही है। अभिनेत्री यह एक्सरसाइज करते वक़्त बड़ी ही कातिलाना नज़र आ रही है।

यहां देखें वीडियो,
https://www.instagram.com/p/CdU3SZuD8d6/

अभिनेत्री का यह पॉवेर्पाक वीडियो देखकर हम अचंबित हो गए है और खुद को जिम में पोहचने के लिए खुद को  रुख नहीं पा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here