प्रथम दिन चित्रकारी प्रतियोगिता, मैराथन, सोशल मीडिया पर कार्यशाला एवं समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा

0
636
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद – 28 दिसंबर। जे सी बोस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। डीन एवं विद्यार्थी कल्याण विभाग तथा संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हवन – यज्ञ, चित्रांकन प्रतियोगिता के उपरांत मैराथन – रन फॉर गीता महोत्सव, सत्संग एवं संवाद का आयोजन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय परिसर में कलाम चौक पर आयोजित हवन यज्ञ में कुलपति श्री राज नेहरू, कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग एवं डीन एवं चेयरमैन, फैकल्टी और विद्यार्थियों ने आहुति डाली। उसके उपरांत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा कागज पर उकेरे गए रंग बिरंगे चित्रों की कुलपति ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सभी प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, संकायों के विद्यार्थी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।

संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के एसोसिएट प्रो पवन सिंह मलिक ने बताया कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। डिप्टी डीन डीएसडब्लू डॉ अनुराधा पिल्लई ने बताया कि प्रथम दिन हवन यज्ञ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन डीन एवं विद्यार्थी संभाग डीन प्रो लखविंदर सिंह तथा संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के डीन डॉ.अतुल मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here