राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के जन्मदिवस पर ज़रूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए ज़रूरी समान वितरित किया

0
666
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Jan 2021 : राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के जन्म दिवस पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने असहाय व ज़रूरत मंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए ज़रूरी समान वितरित किए। इस मौके पर विशेष रूप से नेशनल अवार्डी डा. एम. पी सिंह, हरियाणा युवा कांग्रेस लीगल ईंचारज एडवोकेट राजेश खटाना मौजूद थे। विकास वर्मा ने कहा कि चौ.दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हमेशा ही युवा पीढ़ी और छात्रों व किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है और आज भी किसान देश में दोहरी राजनीति का शिकार हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण किसान आंदोलन से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए अपना जन्मदिवस सादगी से मनाने का फैसला किया। श्री वर्मा ने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा आज हरियाणा की राजनीति में 36 बिरादरी के चेहते नेता है और देश के श्रेष्ठ सांसदो में गिने जाते है उन्होंने किसानों, मजदूरों और छात्रों के लिए कई आदोंलन कर उन्हें न्याय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। श्री वर्मा ने कहा कि आज देश को दीपेन्द्र हुड्डा जैसे नेताओं की जरूरत है जोकि किसानों के दुख दर्द को समझ सके वर्तमान सरकार किसानों पर जो अत्याचार कर रही है वह उसे ले डूबेगा। आज किसान सडक़ो पर सर्दी बरसात में सरकार को जगाने के लिए बैठा है लेकिन सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है और आज भी किसान नेता दीपेन्द्र हुड्डा गुरूग्राम में राजीव चौक पर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे है। सांसद जी का जन्म दिन जनसेवा के लिए समर्पित किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here