जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने पल्स पोलियो अभियान में हिस्सा लिया

0
382
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 3 मार्च – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की एनएसएस इकाई के वालंटियर्स ने शहर के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में हिस्सा लिया और पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।

टीकाकरण अभियान एनएसएस समन्वयक प्रो. प्रदीप डिमरी के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बिंदु मंगला, डॉ. उमेश एवं डॉ. नितिन पंवार ने किया। प्रो. प्रदीप डिमरी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यों में शामिल होकर विद्यार्थी बहुत प्रेरित होते हैं।

कुलपति प्रो. एस.के. तोमर एवं कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने सामाजिक सरोकार के लिए कार्यरत एनएसएस वालंटियर्स के प्रयासों की सराहना की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here