डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के युवा छात्रों को मानवता का पाठ सिखाया गया

0
528
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 April 2022 : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ सविता भगत की अध्यक्षता में यूथ क्लब के द्वारा डॉ अंजू गुप्ता ने सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया । इसमें सरकारी महाविद्यालय फरीदाबाद से विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ प्रतिभा चौहान को आमंत्रित किया गया।

डॉक्टर प्रतिभा चौहान ने छात्र छात्राओं को सांप्रदायिक सौहार्द की ऐतिहासिक यात्रा एवं विभिन्न सांप्रदायिक दंगों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मीडिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी सकारात्मक भूमिका की महत्ता की बात की। डॉ चौहान ने देश में सांप्रदायिक वैमनस्यता के लिए देश के संविधान की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाया। अपने व्याख्यान में उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों में सांप्रदायिक सौहार्द से संबंधित घटनाओं की जानकारी दी। डॉक्टर चौहान ने छात्रों को अपने कैरियर की तरफ ध्यान देने के साथ-साथ राष्ट्रहित में भी सहयोग देने की शिक्षा दी । सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थानों की सहभागिता और नैतिक मूल्यों की शिक्षा की उपयोगिता को बड़ी सरलता के साथ उन्होंने छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग जीआई ए की हैड और डीन डॉ अर्चना भाटिया ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए मानवता को सभी धर्मों में सर्वोपरि बताया। यूथ क्लब की संयोजिका और वाणिज्य विभाग जी आई ए की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंजु गुप्ता ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र ढुल, बीसीए विभाग से मिस तनु, मीनाक्षी कौशिक, बी बी ए विभाग से मिस भारती और वाणिज्य विभाग से डॉ बिंदु रॉय, मिस नीति नागर, मिस पिंकी पांडे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में १०० से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here