डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र ई-लर्निंग पोर्टल के माध्यम से कर रहे पढ़ाई

0
706
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 April 2020 : कोरोना वायरस का कहर पूरा विश्व झेल रहा है, पूरा देश लॉकडाउन में होने की वजह से थम सा गया है – शिक्षा के क्षेत्र की बात करें …..हर स्कूल, कॉलेज तमाम शिक्षण सस्थाएं बंद है ऐसे में विद्याथियों के सामने पढ़ाई को लेकर समस्याएं आ खड़ी हुई है| कॉलेज स्टूडेंट्स की बात करें, ऐसे में जिन छात्रों ने फाइनल एग्जाम दे कर आगे हायर एजुकेशन या फिर जॉब करना है उनके लिए बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है|

ऐसी मुसीबत में छात्रों का विशेष ध्यान रखते हुए फरीदाबाद के डी ए वी शताब्दी कॉलेज ने अच्छी पहल की है | कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि डी ए वी शताब्दी कॉलेज द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला व् डायरेक्टर हायर एजुकेशन डी ए वी मैनेजमेंट, नई दिल्ली के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन की वजह से घर बैठे छात्रों और प्रोफेसर को कॉलेज के e-लर्निग पोर्टल और कॉलेज यूट्यूब चैनल के माध्यम से बहुत कम समय में कनेक्ट कर दिया गया है| वैसे तो डीएवी शताब्दी कॉलेज हरियाणा में सभी क्षेत्रो के साथ आई टी सपोर्ट में एक विशेष स्थान रखता है आपको बताते चले कि कॉलेज वर्ष 2015 से ही अपने छात्रों को स्टूडेंट पोर्टल, मोबाइल अप्प्स, ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाएँ देता आ रहा है|

कॉलेज आई टी इंचार्ज सरोज कुमार ने बताया कि कॉलेज बंद होने के बावजूद विद्यार्थियों को आई टी के विभिन्न माध्यमों से कॉलेज से जोड़े रखा है….. कॉलेज व्हट्सप्प ग्रुप, ऑनलाइन ई लर्निंग पोर्टल, कॉलेज यूट्यूब चैनल के माध्यम से हर एक विद्यार्थी कॉलेज से जुड़ा हुआ है और अपना सिलेबस पूरा कर रहा है| ऑनलाइन ई लर्निंग के लिए कॉलेज की वेबसाइट www.davccfbd.com पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, पिडीऍफ़, असाइनमेंट आदि लगभग 1200 से ज्यादा स्टडी मटेरियल सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं| कॉलेज की वेबसाइट पर डी ए वी लाइव नाम से लिंक है जिसमे कॉलेज के लगभग 300 से ज्यादा वीडियो लेक्चर उब्लब्ध है | सभी स्टडी मटेरियल में अलग अलग क्लास, सेमेस्टर और सब्जेक्ट के साथ साथ अलग अलग टॉपिक को कवर करने की कोशिश की गयी है | कॉलेज की वेबसाइट पर हरियाणा सरकार व् मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अनेक महत्पूर्ण अप्प्स और वेबसाइट के लिंक जैसे स्वयम, मूक, दिशा आदिका लिंक भी दिया गया है|

प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि जूम ऐप के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन क्लासेज दी जा रही हैं, लॉकडाउन के दौरान पिछले 15 दिनों में लगभग 500 से ज्यादा ऑनलाइन लेक्चर दिए जा चुके है| कॉलेज ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी सभी विद्यार्थियों को आपस में जोड़ा हैं ग्रुप के माध्यम से छात्रों को सभी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है ग्रुप में छात्रों के सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे है और उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है|

प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बतया कि डीएवी शताब्दी कॉलेज के ई लर्निंग प्लेटफार्म का लाभ सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थियों को ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश के हर विद्यार्थि को मिल रहा है| डीएवी कॉलेज की लर्निंग पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत है कि शिक्षकों के लेक्चरस्, नोटस्, असाइनमेंटस् सभी तरह के स्टडी मैटेरियल किसी पासवर्ड से प्रोटेक्ट नहीं है जिससे की देश प्रदेश में कोई भी विद्यार्थी डीएवी कॉलेज के लर्निंग साइट से लाभ उठा सकता है|

प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि कॉलेज के आई टी टीम के साथ मिल कर कॉलेज सभी प्रोफेसर कॉलेज छात्रों को पढ़ाने के साथ साथ लॉकडाउन के नियम को पालन करने और अपने आस पास जरुरतमंदो को मदद करने के लिए भी प्रेरित कर रहे है| कोरोना महामारी के इस लड़ाई में प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों को अक्षरशः डीएवी शताब्दी कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी पालन करते हुए लगभग 4500 छात्रों व् उनके परिवार से संपर्क स्थापित कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here