जिला प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं ने प्लाज़्मा डोनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

0
597
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2020 : फरीदाबाद में आज गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर जिला प्रशासन, ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब एवं अन्य कई संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में प्लाज़्मा डोनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं वह दूसरे कोरोना पॉजिटिव लोगों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान अवश्य करें। इससे न केवल हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं बल्कि कोरोना महामारी को खत्म करने में भी अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त यशपाल ने जागरूकता बाइक रैली को रेड क्रॉस झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें थम्प रोडिओज़ बाइकर्स ग्रुप के 24 राइडर्स ने बाइक रैली के माध्यम से जिले के कई क्षेत्रों में जाकर लोगों को प्लाज़्मा डोनेशन के प्रति जागरूक किया।

बाइक रैली सेक्टर 7, सेक्टर 3, गुड ईयर चौक, हार्डवेयर चौक, बीके चौक, सेक्टर 21 मार्केट, सेक्टर 37 मार्केट, सेक्टर 15 मार्केट, सेक्टर 9 रोटरी ब्लड बैंक के ऊपर इसका समापन किया गया। वहीं गौ ग्रास रिक्शा सेवा माध्यम से ऑडियो टेप चलाकर प्लाज़मा डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

जिला प्रशासन ने एक मिस कॉल नंबर भी जारी किया है 98919-02000 जिससे कि जो व्यक्ति प्लाज़्मा डोनेट करना चाहता है, वह व्यक्ति प्रशासन द्वारा जारी किए गए नम्बर पर केवल एक मिस कॉल देकर इच्छुक डोनर प्लाज़्मा दान कर सकता है और साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित कर सकता है।

आपको बता दें कि, रोटरी क्लब फरीदाबाद एवं पलवल ने अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान कि मौजूदगी में बाइक राइडर्स और रोटरी क्लब के अन्य चैप्टर्स के सदस्यों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में रेड क्रॉस सचिव विकास, कॉर्डिनेटर विमल खंडेलवाल व रोटरी के गवर्नर सहित कई अन्य पदाधिकारी मंचासीन रहे।

सचिव विकास कुमार ने आवाहन किया कि जिला फरीदाबाद में हमने कोरोना के खिलाफ बड़ी मजबूती से जंग लड़ी है और हजारों लोग आज स्वस्थ होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वस्थ होने के उपरांत इन लोगों में एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं और इनका प्लाज्मा पॉजिटिव मरीजों को चढ़ाने से उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने सभी लोगों से आवाहन किया कि प्लाज्मा दान करने के लिए स्वस्थ हो चुके अधिक से अधिक लोग आगे आएं और कोरोना से लड़ाई में जरूरतमंदों का साथ दें।

रेड क्रॉस के कॉर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि, जिला प्रशासन के द्वारा यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। इससे कोरोना योद्धाओं को जागरुक कर प्लाज्मा डोनेट कराने में बहुत अहम भूमिका रहेगी।

इस कार्य में फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समस्त रोटरी क्लब फरीदाबाद, अग्रवाल वैश्य समाज, सोम प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट, सम्भार्या फाउंडेशन, महेश्वरी सेवा ट्रस्ट, थम्प रोडिओज़ बाइकर्स, रेडक्रॉस सह सचिव बिजेंद्र सोरौत व अन्य सामाजिक संस्थाओं क विशेष योगदान रहा।

महिला रोटरी क्लब ट्यूलिप्स की प्रेसिडेंट मीनू गुप्ता, नूपुर जैनी, प्रियंका मदान, एकता रमन, व इनर व्हील से पूजा गुप्ता की उपस्थिति रही।

इस जागरूकता अभियान में पूर्व गवर्नर रवि चौधरी, मोहित आनंद भाटिया, रोटरी की तरफ से कार्यक्रम के संयोजक असिस्टेंट गवर्नर तेजेंद्र भारद्वाज, अमरजीत लांबा, संदीप गोयल, सुधीर केदारनाथ अग्रवाल, सचिन शर्मा, महेश गट्टानी, मनोचा, राजीव गुप्ता, अंकित बग्गा, राहुल गुप्ता, जी. परसूरमण, उपेन्द्र पाल सिंह, दर्शन शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, तुषार अहूजा, इंद्रजीत पटवा, विक्रम मल्होत्रा, यश सक्सेना, निलेश मंगला, करण, सुधीर, सिद्धार्थ, सचिन, जितेंद्र भाटिया एवं अन्य समाज के प्रभुत्व लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here