जगमाल एनक्लेव में बुजुर्गों को लगाया गया कोरोना का टीका

0
761
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 March 2021 : जगमाल इन्कलेव रोशन नगर,अगवानपुर में वार्ड-24 की पार्षद सोमलता भड़ाना के कार्यालय पर आज बुजुगौ को कोरोना का टीका लगाया गया। इलाके के बुजुर्गो को जैसे ही पता चला की कोरोना का टीका लगाया जा रहा है तो काफी संख्या में बुजुर्गो ने पार्षद कार्यालय की और अपना रूख किया। अर्बन हेल्थ केयर सेहतपुर-91 की स्वास्थयकर्मी श्रीमति पुष्पा राठौर व श्रीमति प्रकाश ने टीका लगाने से पहले बुजुर्गो का पंजीकरण किया ताकि एक महीनें के बाद दोबारा दूसरी डोज के लिए उन्हें मोबाईल पर सूचना देकर बुलाया जा सके। इस अवसर पर पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि भारत ही नहीं पूरे विश्व को कोरोना महामारी ने झकझोर कर रख दिया था। लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशा निर्देश पर देश के वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत कर स्वदेशी टीका बनाया जो पूरे देश में लगाया जा रहा है ताकि लोगों के जीवन को बचाया जा सके। सोमलता भड़ाना ने कहा कि टीका लगाने के बाद हमें मास्क पहनना बिल्कुल नहीं छोडऩा और उचित दूरी बनाकर रखना है। इसके अलावा बाहर से आने के बाद अपने हाथों को पूरी तरह सैनीटाईज करना है जिससे की यह बिमारी दोबारा जानलेवा ना बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here