डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्र औद्योगिक तत्परता जागरूकता वेबिनार का आयोजन

0
837
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Jan 2021 : डीएवीआईएम के आईक्यूएसी विभाग के सहयोग से इनक्यूबेशन सेल और इनोवेशन सेल ने एमबीए/एमसीए के प्रथम वर्ष के छात्रों औरसभी अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “पावर हाउस टू योर ड्रीम” पर21 जनवरी 2021 कोएक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का आयोजन छात्रों को अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए रणनीतियों की जानकारी देने के लिए किया गया था । नित्यावासू लर्निंग्स के संस्थापक और कॉर्पोरेट ट्रेनर श्री राजेश कश्यप ने योजना बनाकर और कार्यों को प्राथमिकता देकर सफल बनने के दृष्टिकोणों के बारे में चर्चा की । उन्होंने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी शामिल किया जो स्टार्ट अप के लाभ के लिए उपलब्ध हैं और नए व्यवसाय के लिए आवश्यक पंजीकरण के लिए दिशानिर्देश हैं ।

इसमें इनक्यूबेशन सेल के सदस्य, इनोवेशन सेल के सदस्य,सभी अंडर ग्रेजुएट के फाइनल ईयर के छात्रों ने और एमबीए/एमसीए के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस सत्र का आयोजन इसलिए किया गया ताकि छात्र उपयुक्त उदाहरणों के साथ-साथ स्टार्टअप के लिए बिजनेस का प्रस्ताव तैयार करने का सही तरीका जान सकें। सत्र का संचालन सुश्री रूची धुन्ना ने किया। उन्होंने इस विषय पर प्रकाश डालने के लिए राजेश कश्यप का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए और अपना सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्य निदेशक डॉ संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल एवं रजिस्ट्रार डॉ रितु अरोड़ा डॉ पूजा कौल,डॉ मीरा वाधवा,डॉ सरिता कौशिक,डॉ सुनीता बिश्नोई,डॉ अंजलि आहूजा,डॉ जूही कोहली और हरीश वर्मा का और मीडिया के समर्थन के लिए सुश्री रीमा नांगिया को भी धन्यवाद दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here