प्रदूषण और बीमारियों से मुक्ति का साधन है साफ सफाई : डॉ एमपी सिंह

0
530
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2021 : निगमायुक्त यशपाल यादव के दिशा निर्देश अनुसार गोल्डन ऑक पब्लिक स्कूल में मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह ने कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने कहा कि दीपावली के अवसर पर अधिकतर लोग अपने घरों की साफ-सफाई और पेंट पॉलिश करते हैं जिसका कूड़ा कचरा सड़क पर या सार्वजनिक स्थान पर डाल देते हैं जो कि उचित नहीं है हमें अपनी सूझबूझ का परिचय देना चाहिए औरअपने फरीदाबाद शहर को साफ सुथरा रखना चाहिए इसलिए निगम द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करनी चाहिए ताकि प्रदूषण कम हो सके और हम बीमारियों से मुक्त भी रह सके डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें अपने घरों का सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग रखना चाहिए क्योंकि सुखा कूड़ा रीसाइकिल और रीयूज हो सकता है और गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद व गैस बनाई जा सकती है डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें हानिकारक अपशिष्ट तथा सैनिटरी अपशिष्ट को अलग अलग ही रखना चाहिए और सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थलों पर नहीं फेंकना चाहिए सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए घर के कूड़े को सड़क पर नहीं डालना चाहिए पॉलिथीन को नालियों में नहीं फेंकना चाहिए किचन वेस्ट को अलग-अलग करके ही इको ग्रीन के अधिकृत कर्मचारी को ही देना चाहिए कचरा बिखेरने वाले की लिखित में निगम को शिकायत करनी चाहिए खुले में कचरा डालना मानव अधिकार का हनन है उस पर निगम के द्वारा जुर्माना भी किया जा सकता है आजकल अनेकों हिस्सों में डेंगू और चिकनगुनिया पनप रहा है जिसका मुख्य कारण जलभराव और गंदगी है इसलिए अपने आस-पड़ोस में जल को ना भरने दे जल भरने की स्थिति में उस पर मिट्टी का तेल छिड़क दें सॉलि़ड वेस्ट को जलाने पर प्रदूषण फैलता है इसलिए कचरे को जलाए नहीं इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अस्पतालों का कचरा प्रबंधन स्कूलों का कचरा प्रबंधन सब्जी मंडियों का कचरा प्रबंधन अनाज मंडियों का कचरा प्रबंधन फल मंडियों के कचरा प्रबंधन की भी विस्तृत जानकारी दी तथा जागरूकता फैलाने की अपील भी की सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने शपथ ली कि हम निगम द्वारा चलाई जा रही मुहिम का स्वागत करते हैं और अपना योगदान अवश्य प्रदान करेंगे अपने घरों में आज से ही कचरा प्रबंधन पर कार्य करके फरीदाबाद को कचरा मुक्त बनाने में अहम योगदान देंगे इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि दूरेजा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में से अमरजीत कौर रजवंत कौर यशोदा पूनम शीतल स्नेहलता व पुष्पा मुख्य रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here