बनचारी के नगाड़ों की थाप अब देश विदेशों में गूंजेगी : विपुल गोयल

0
1814
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Aug 2019 : पूरा देश 73वें स्वाधीनता दिवस का पर्व धूमधाम से मना रहा है, हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल हर ऐसे खास मौके पर दुधौला गांव ज़रूर पहुंचते हैं, इस बार भी स्वाधीनता दिवस पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के संपन्न होने के पश्चात कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ग्राम दुधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्व विद्यालय में पहुंचे और वहां ध्वजारोहण करने के पश्चात निर्माण कार्यों का जायजा लिया…इससे पहले भी जब भी मौका मिलता रहा है वो दुधौला ज़रूर जाते हैं, निर्माण कार्यों के निरीक्षण के साथ ज़रूरी दिशा निर्देश भी देते हैं। दरअसल ये वही कौशल विकास विश्व विद्यालय है जिसका प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शिलान्यास किया था और इसके निर्माँण के पश्चात युवाओं के लिए रोज़गार का बड़ा अवसर तैयार होगा…। विपुल गोयल को इस संस्थान से काफी उम्मीदें भी हैं…इसके पश्चात विपुल गोयल बंचारी गांव में झंडा फहराने पहुंचे। आपको बतादें कि बंचारी गांव अपनी परंपराओं और नगाड़ों के लिए मशहूर है लेकिन नगाड़े अब बीते ज़माने की बात होती जा रही है जिसको देखते हुए हरियाणा का श्री विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय बनचारी के नगाड़ों की लोकप्रीयता को देश-विदेश तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, इसके तहत तकनीकी तौर पर नगाड़ों में और क्या सुधार हो सकते हैं एवं इस रोज़गार से जो दूर हो रहे हैं उनके लिए ये कला के साथ आजीविका का बेहतर साधन भी कैसे बने इस दिशी में भी कार्य चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here