गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं : सीमा त्रिखा

0
210
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 10 अक्तूबर : बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने सोमवार को बादशाह खान सरकारी अस्पताल एवं सैक्टर-21डी डिस्पेंसरी में पहुंचकर वहां उपस्थित महिलाओं एवं बहनों से जनसंवाद किया तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां पर उपस्थित महिलाओं एवं डॉॅक्टर्स की टीम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की तरफ से गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा को पोषक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की मनोहर सरकार द्वारा 6000/- रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने डॉक्टरों की टीम को साथ लेकर गर्भवती महिलाओं को आ रही किसी प्रकार की दिक्कत एवं परेशानी को दूर करने तथा केन्द्र एवं हरियाणा सरकार की ओर से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्ण संतुष्टि जाहिर करते हुए गर्भवती महिलाओं की किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने डॉक्टर्स की टीम के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं को पोषक खाद्य पदार्थों की किट भी वितरित की। श्रीमती सीमा त्रिखा ने गर्भवती महिलाओं से अपील की, कि सरकार द्वारा मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं और जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जा रही आर्थिक सहायता अवश्य प्राप्त करें, ताकि गर्भावस्था के दौरान मां और शिशु का उचित पोषण किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ डॉ. सुधा यादव, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. रितिका, डॉ. ऋचा, डॉ. सुबंधा, डॉ. बबीता, डॉ. नीति, फार्मासिस्ट दीपा, लैब टैक्नीशियन हरीश, कमलेश नारंग एवं स्टाफ नर्स अर्चना मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here