50,000 के ईनामी बदमाश जगदीप उर्फ जग्गा को काईम ब्रांच सै-65 ने दबौचा

0
3413
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी क्राईम ने आज दिनांक 04.05.18 को क्राईम ब्रांच सै-30 कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण व उनकी टीम के एस.आई लाजपत, ए.एस.आई राज सिंह, ए.एस.आई संदीप, ए.एस.आई संतोष, एच.सी जोगिन्द्र, एच.सी संदीप, एच.सी दिनेश, सिपाही संदीप, पूरणमल, मनोज ने सराहनीय कार्य करते हुए हरियाणा के रहने वाले अतिवांछित ₹ 50000/ के इनामी बदमाश जगदीप उर्फ जग्गा को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-

1. जगदीप उर्फ जग्गा पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गाँव चाँदहट, थाना चाँदहट, पलवल।
2. सोनू पुत्र सतबीर सिंह जाती जात निवासी जाखर मोहल्ला, मुजेसर, फरीदाबाद।

गिरफतार आरोपी जग्गा उर्फ जगदीप ने फरीदाबाद में निम्नलिखित वारदात करने बारे इन्कसाफ किया हैः-

1. FIR NO- 98/18 U/S 25-54-59 A-ACT P-S TIGAON] BALLABGARH

2. FIR NO- 387/12 U/S 302/120B IPC P-S CITY BALLABGARH

3. FIR NO- 666/15 U/S 302/201 IPC P-S SECTOR 55] FARIDABAD

4. FIR NO- 854/17 U/S 307 IPC P-S MUJESSAR] FARIDABAD

5. FIR NO- 43/16 U/S 384/506/66A IT ACT P-S CHANDHUT] PALWAL

6. FIR NO- 253/17 U/S 332,353,186,307 IPC P-S KOSSI KALAN, U-P

7. FIR NO- 416/17 U/S 392 IPC ,& 25-54-59 A]ACT P-S CITY B-GARH

8. FIR NO- 207/12 U/S 332,353,186,307 IPC 25-54-59 A-ACT P-S PATAUDI, GGN

गिरफतार आरोपी सोनू पुत्र सतबीर ने फरीदाबाद में निम्नलिखित वारदात करने बारे इन्कसाफ किया हैः-

1. FIR NO- 98/18 U/S 25-54-59 A-ACT P-S TIGAON] BALLABGARH
2. FIR NO- 387/12 U/S 302/120B IPC P-S CITY BALLABGARH
3. FIR NO- 666/15 U/S 302/201 IPC P-S SECTOR 55] FARIDABAD

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि पिछले 10 वर्षो से अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय है। उपरोक्त अपराधी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज है। फरीदाबाद व साथ लगते अन्य जिलो व राज्यों में हत्या व हत्या का प्रयास व लुट व अवैध वसूली के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के साथ रंगदारी के लिए गोली चलाने के मामलो में वांछित अपराधी रहे है जो पुलिस के साथ पटौदी व नन्द गाँव कोसी कलां यू0पी0 में हुई मुठभेडों में शामिल रहे है ।

व हर बार पुलिस की आँखों में धुल झोककर मौके से फरार होने में कामयाब रहा व अभी तक पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर रहा है जो पिछले काफी समय से पुलिस इसके पिछे लगी हुई थी। ये सुपारी लेकर लोगो की हत्या की वारदातों को अंजाम देता था।

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ अदालत की अवमानना ( PO ) के भी मुकदमे दर्ज रजिस्टर है।

बरामदगी का विवरणः-

1) एक अदद पिस्तौल .32 बोर
2) चार अदद कट्टा देशी 315 बोर
3) 10 रोंद .32 बोर
4) 10 रोंद 315 बोर

आरोपीयो को आज अदालत पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर और केस की संलिप्ता के बारे में पता लगाया जाएगा।

 

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here