May 2, 2025

हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम तीर्थ के लिए कार्यालय से बस को किया रवाना पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
852144587452
Spread the love

Faridabad News : कल रात पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के अपने सेक्टर 16 स्थित कार्यालय से नहरपार निवासियों को प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम तीर्थधाम के लिए बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने श्रद्धाुओं को पुष्पमालाये पहनाकर तीर्थधाम के लिए मंगलकामनाओ के साथ भेजा। इस दौरान उनके साथ भारत कॉलोनी से नगर निगम के निवर्तमान पार्षद रहे नरेश नंबरदार भी रहे ।

इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की सभी लोग क्षेत्र की तरक्की ओर अपने स्वास्थ्य की उत्तम कामना बाबा के चरणो में करे । पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बस रवाना करने के लिये आये सभी कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर क्षेत्र मे चल रहे कार्यो पर भी चर्चा की ।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल का कार्यालय पहुँचने पर सभी कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं ओर जयकारों से स्वागत किया। जिसपर विपुल गोयल ने कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया की आगे भी सेवा भाव का क्रम जारी रहेगा ओर बसे मथुरा – वृन्दावन धाम के लिए भी जल्द ही जाएगी।

इस मोके पर निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, पंडित मुकेश शास्त्री, राज कुमार राज, विजय शर्मा, बाबू खान, मनीष राघव एडवोकेट, अजय सोनी उर्फ़ टीटू, जवाहर ठाकुर, राकेश इंजीनियर, गोपाल शर्मा प्रधान इंद्रा कॉलोनी पुरी आरडब्लूए टीम, अखिलेश पासवान, दिनेश बंसवाल, पम्मी इंद्रा कॉलोनी, सुंदर मिलहार्ड, जीवन अग्रवाल, कमल सैनी, सीमा भारद्वाज, कोमल प्रसाद, सुभाष भगत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *